ETV Bharat / state

सोनभद्र में घर से लापता 3 लड़कियां लतीफ शाह की मजार से बरामद

सोनभद्र में पुलिस ने घर से लापता हुईं तीन चचेरी बहनों को बरामद किया है. लड़िकयों अपनी मर्जी से घर से भाग गईं थी. फिलहाल पुलिस ने उन्हें पकड़कर परिजनों को सौंप दिया है.

शाहगंज थाना क्षेत्र
शाहगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:46 PM IST

सोनभद्रः शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने घर से लापता हुईं तीन लड़कियों को गुरुवार को लतीफ शाह की मजार से बरामद किया है. तीनों लड़कियों की उम्र लगभगग 15- 16 वर्ष है. तीनों चचेरी बहनें हैं. 24 मई यानी बुधवार को पीड़ित पिता ने शाहगंज थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी उनके दो भाइयों की बेटियों के साथ लापता हो गई है. पीड़िता पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों बेटियों की तलाश शुरू कर दी थी और गुरुवार को तीनों बेटियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया.

शाहगंज थाना पुलिस ने एफआईआर के 24 घंटे के अंदर गुरुवार सुबह तीनों लड़कियों को सकुशल लतीफ शाह की मजार चकिया जनपद चंदौली से बरामद कर लिया है. लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से भागी थी और इमलीपुर होते हुए शाम को 23 तारीख को मड़िहान पहुंची. मड़िहान में संदीप शुक्ला नाम का एक व्यक्ति उनको मिला, जिसने उन्हें रात भर ठहरने की जगह देने का आश्वासन दिया और अपने घर ले जाने लगा. वह नशे में था और लड़कियों से अश्लील हरकत भी करने लगा तो तीनों लड़कियां उसके पास से रात में ही भाग गईं.

तीनों लड़कियां मड़िहान थाना क्षेत्र के किसी गांव में रात में एक आम के पेड़ के नीचे रुकी हुई थी. 24 मई को सुबह सब मड़िहान कस्बे पहुंची और वहां से सुबह-सुबह बजे एक ऑटो वाले को 500 रुपये देकर लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली चली गईं. ऑटो वाले का नाम हरिओम है, उसके साथ एक और लड़का दिलशाद भी था. पुलिस ने अपनी खोजबीन में ऑटो वाले को खोज लिया और उसकी मदद से और उसकी निशानदेही पर रात में लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली पहुंचकर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

घोरावल क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई व कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार जारी है. उन्होंने कहा कि संदीप शुक्ला कौन है, इसके बारे में खोज की जा रही है. तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया लड़कियों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शाहगंज संजय कुमार पाल और विवेचक कुंवर सिंह थाना व थाना शाहगंज का पुलिस बल संयुक्त रूप से शामिल था. जनपद सोनभद्र सर्विलांस सेल ने भी सर्विलांस आधारित सूचनाएं उपलब्ध करवाई.

पढ़ेंः लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, आरोपी अपने साथ ले गया था

सोनभद्रः शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने घर से लापता हुईं तीन लड़कियों को गुरुवार को लतीफ शाह की मजार से बरामद किया है. तीनों लड़कियों की उम्र लगभगग 15- 16 वर्ष है. तीनों चचेरी बहनें हैं. 24 मई यानी बुधवार को पीड़ित पिता ने शाहगंज थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी उनके दो भाइयों की बेटियों के साथ लापता हो गई है. पीड़िता पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों बेटियों की तलाश शुरू कर दी थी और गुरुवार को तीनों बेटियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया.

शाहगंज थाना पुलिस ने एफआईआर के 24 घंटे के अंदर गुरुवार सुबह तीनों लड़कियों को सकुशल लतीफ शाह की मजार चकिया जनपद चंदौली से बरामद कर लिया है. लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से भागी थी और इमलीपुर होते हुए शाम को 23 तारीख को मड़िहान पहुंची. मड़िहान में संदीप शुक्ला नाम का एक व्यक्ति उनको मिला, जिसने उन्हें रात भर ठहरने की जगह देने का आश्वासन दिया और अपने घर ले जाने लगा. वह नशे में था और लड़कियों से अश्लील हरकत भी करने लगा तो तीनों लड़कियां उसके पास से रात में ही भाग गईं.

तीनों लड़कियां मड़िहान थाना क्षेत्र के किसी गांव में रात में एक आम के पेड़ के नीचे रुकी हुई थी. 24 मई को सुबह सब मड़िहान कस्बे पहुंची और वहां से सुबह-सुबह बजे एक ऑटो वाले को 500 रुपये देकर लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली चली गईं. ऑटो वाले का नाम हरिओम है, उसके साथ एक और लड़का दिलशाद भी था. पुलिस ने अपनी खोजबीन में ऑटो वाले को खोज लिया और उसकी मदद से और उसकी निशानदेही पर रात में लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली पहुंचकर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

घोरावल क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई व कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार जारी है. उन्होंने कहा कि संदीप शुक्ला कौन है, इसके बारे में खोज की जा रही है. तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया लड़कियों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शाहगंज संजय कुमार पाल और विवेचक कुंवर सिंह थाना व थाना शाहगंज का पुलिस बल संयुक्त रूप से शामिल था. जनपद सोनभद्र सर्विलांस सेल ने भी सर्विलांस आधारित सूचनाएं उपलब्ध करवाई.

पढ़ेंः लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, आरोपी अपने साथ ले गया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.