सोनभद्र: जिले में शनिवार को 22 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले के रेनू सागर, अनपरा, बभनी, दुद्धी, चोपन, परासी, ककरी, बीना और रेनूकूट क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 618 हो गई है.
सोनभद्र जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को कोरोना के कुल 22 नए केस मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित कोरोना-L1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्थिर हालत के मरीज को होम आइसोलेट कर घर में रहने के लिए कहा गया है. इन मरीजों को घर में ही क्वारंटाइन रहने की सुविधा दी गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके उपाध्याय ने बताया कि मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई है, ताकि पूरे क्षेत्र को सील करके सैनिटाइज कराया जा सके. मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल भेजा गया है.