सोनभद्र: जौनपुर के जिला अधिकारी ने सोनभद्र जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि जिन 11 लोगों को सोनभद्र क्वारेंटाइन करने के लिए भेजा गया है उनकी जांच कराना जरूरी है. जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह ने पत्र में उल्लेखित किया है कि जौनपुर के आईटीआई केंद्र सुक्खीपुर में सोनभद्र के रहने वाले 11 लोग क्वारेंटाइन में रखे गए थे, जिनका 14 दिन पूर्ण होने के बाद उन्हें उनके घर सोनभद्र भेज दिया गया.
गांव को किया गया सील
उसी सेंटर में रखे गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसके मद्देनजर इन लोगों की जांच करा ली जाए. वहीं पत्र मिलने के बाद सोनभद्र जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इन्हें और इनके परिवार वालों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इनके गांव को पूरे तरीके से सील कर दिया गया है, जहां पर प्रशासन, पुलिस और सफाई कर्मी के अलावा कोई भी नहीं जा पाएगा.
15 अप्रैल को भेजा गया था घर
सोनभद्र के दुद्धी थाना इलाके के रहने वाले 3 लोग और चोपन थाना इलाके के रहने वाले 8 लोग को जौनपुर के सुक्खीपुर आईटीआई कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था. 14 दिन पूरे होने पर इन्हें 15 अप्रैल को घर भेज दिया गया.
वहीं 16 अप्रैल को जौनपुर के जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर बताया कि वहां पर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा वहां से आए 11 लोगों की जांच कराना जरूरी है. इस पर जिला प्रशासन तत्काल सक्रिय हुआ प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने इन लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां इनका सैंपल लिया गया.
क्वारेंटाइन सेंटर में किया गया आइसोलेट
इनके गांव को सील कर दिया गया है. इन लोगों के संपर्क में आए ग्रामीणों और उनके घरवालों को विभिन्न स्कूलों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया है. सोनभद्र जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि उन्हे जैस ही सूचना मिली उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए. सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.