सीतापुर: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को सीतापुर पहुंचे. यहां पार्टी के कार्याकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश के किसान परेशान हैं और मंहगाई चरम पर है.
जोनल सांगठिक सम्मेलन
सीतापुर के एक स्थानीय गेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी के जोनल पदाधिकारियों का सांगठिक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में लखीमपुर, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बलरामपुर और सीतापुर जिलों के पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे थे.
मां ललिता देवी का किया दर्शन पूजन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सर्वप्रथम नैमिषारण्य पहुंचकर वहां चक्रतीर्थ में स्नान किया. इसके बाद मां ललिता देवी के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की. उसके बाद जोनल पदाधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचकर उन्हें संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे ने कहा कि ये कैसी हिंदूवादी सरकार है जो काशी के लाल को नैमिषारण्य जैसे पवित्र तीर्थ पर पूजा करने से रोकती है. प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि हमें हर हाल में संगठन को मजबूत करना है और लोकसभा चुनाव 2024 में आर-पार की लड़ाई लड़नी है.
पदाधिकारियों से हुई विस्तार से चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अलग-अलग जनपदों से आए हुए पदाधिकारियों से संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जोनल सम्मेलन में आए हुए पदाधिकारओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिया. इस सांगठिक सम्मेलन में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने आए हुए सभी जिलों और पदाधिकारियों तथा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
सरकार कांग्रेस पार्टी से डरी हुई
मीडिया से बता करते हुए अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही में आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. प्रदेश के किसान परेशान हैं और मंहगाई चरम पर है. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय मिल जुलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत कर लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में देश में एक नई सरकार देने का वक्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कई जगह उनके काफिले को रोककर यह सिद्ध कर दिया कि सरकार कांग्रेस से डरी हुई है. इसके बाद भी वह एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे.