सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत हो गई. पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद पीआरवी 112 इस युवक को थाने लाई थी. पुलिस युवक से पूछताछ कर ही रही थी. इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. एसपी के निर्देश के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एएसपी एनपी सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
देर रात बिगड़ गई तबियत
बताया जाता है कि देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. इस पर पुलिसकर्मीयों ने युवक को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करा दिया. सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद क्षेत्र में अफवाह फैलने लगी कि पुलिस कस्टडी में युवक की पिटाई के दौरान मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद के दौरान युवक ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया था. इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी. इसके बाद युवक की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पीआरवी से सूचना आई थी कि महिला को उसका पति जान से मारने की कोशिश कर रहा है. दूसरी बेटी पैदा होने के कारण युवक अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था. युवक ने महिला सिपाही को बताया कि तबीयत खराब है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी.
-एनपी सिंह, एएसपी