सीतापुर: मानपुर थाना क्षेत्र में पेड़ की शाखाएं काट रहे युवक की बिजली का कंरट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसके बाद कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी लहरपुर के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए.
11 हजार लाइन की चपेट में आने से हुई मौत
मानपुर थाना क्षेत्र के पेडरा गांव निवासी महेश शर्मा (20 साल) शनिवार को अपने घर के सामने लगे पेड़ पर चढ़कर शाखाओं को काट रहा था. पेड़ के पास से निकली 11 हजार विद्युत लाइन पर कटी हुई डाल गिर गई, जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मानपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.
एसएसआई सतीशचंद व उपनिरीक्षक हरिशंकर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में तालगांव प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, रामपुर कला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे.
परिजन विद्युत विभाग की लापरवाही बताकर पेड़ से शव उतारने के लिए राजी नहीं थे. लगभग सात घंटे के बाद क्षेत्राधिकारी लहरपुर के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.