सीतापुर: जिले में महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
महोली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर ग्रंट निवासी सुंदरलाल की पत्नी रजनी (30) सोमवार डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रवेश और 4 माह के छोटू के साथ घर पर थी. परिजनों के मुताबिक सुंदर अपने साले के साथ खेत में गेहूं की थ्रेसिंग कर रहा था. गांव के बाहर खेतों की तरफ ही उसका मकान हैं. तीसरे पहर अचानक मकान से धुआं उठता देख सुंदर घर की तरफ भागा.
इसे भी पढ़ें- स्टेट मेंटर घोषित किया गया KGMU, नई लैब को देगा कोरोना जांच सैंपल की अनुमति
सुंदरलाल ने घर में अंदर जाकर देखा कमरे में पत्नी और दो बच्चे जलकर मौत हो चुकी थी. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ससुरालीजनों से घटना के बारे में पूछताछ की.