ETV Bharat / state

सीतापुर: शारदा और घाघरा नदी का जलस्तर घटा - सीतापुर बाढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शारदा और घाघरा नदियों के जलस्तर में कमी आ गई है. जलस्तर में कमी आने के बाद भी जिले के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं.

sitapur news
सीतापुर में बाढ़ का प्रकोप
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:43 PM IST

सीतापुर: जिले में घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में भले ही अब कमी आ रही है, किंतु कुछ इलाकों में बाढ़ और कटान का प्रकोप अभी भी जारी है. प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाओं का दावा किया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी लगाया गया है. पीएसी की टीम को भी तैनात किया गया है.

जिले की लहरपुर, बिसवां और महमूदाबाद तहसील घाघरा और शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले दिनों जिस तेजी के साथ दोनों नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई थी, उसमें अब कमी दर्ज की जा रही है. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिले में 63 हजार से अधिक की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ़ और कटान से प्रभावित हुए लोगों को शासन द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि महमूदाबाद क्षेत्र में घाघरा और शारदा नदी का संगम होता है. इस जिले में 36 गांव बाढ़ से प्रभावित है. यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए 461 नावों की व्यवस्था की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य करेंगी. उन्होंने बताया कि पीएसी की एक प्लाटून भी इस कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्र मे तैनात किया गया है. इसके अलावा 15 मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं. जिले में 15 बाढ़ चौकियां तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ से 54 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि और कटान से 33 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के चारे और टीकाकरण के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीमों को लगाया गया है.

सीतापुर: जिले में घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में भले ही अब कमी आ रही है, किंतु कुछ इलाकों में बाढ़ और कटान का प्रकोप अभी भी जारी है. प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाओं का दावा किया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी लगाया गया है. पीएसी की टीम को भी तैनात किया गया है.

जिले की लहरपुर, बिसवां और महमूदाबाद तहसील घाघरा और शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले दिनों जिस तेजी के साथ दोनों नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई थी, उसमें अब कमी दर्ज की जा रही है. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिले में 63 हजार से अधिक की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ़ और कटान से प्रभावित हुए लोगों को शासन द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि महमूदाबाद क्षेत्र में घाघरा और शारदा नदी का संगम होता है. इस जिले में 36 गांव बाढ़ से प्रभावित है. यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए 461 नावों की व्यवस्था की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य करेंगी. उन्होंने बताया कि पीएसी की एक प्लाटून भी इस कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्र मे तैनात किया गया है. इसके अलावा 15 मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं. जिले में 15 बाढ़ चौकियां तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ से 54 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि और कटान से 33 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के चारे और टीकाकरण के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीमों को लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.