सीतापुर: कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए स्थापित किए गए एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है. इस अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर एक वीडियो वायरल किया है. इसमें उसने मरीजों को जमीन पर पड़े गद्दे पर लेटे होने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने का आरोप लगाया है.
कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए शहर के सबसे करीबी कस्बे खैराबाद में एल-1 हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी. यहीं पर सबसे ज्यादा कोविड मरीज भर्ती कर उपचारित भी किए गए. मौजूदा समय में इसी अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मरीजों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. वीडियो में वह शख्स कहा रहा है कि मरीजों को उचित दूरी के बिना रखा जा रहा है और उन्हें जमीन पर गद्दे बिछाकर रहने को दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, जो एक कॉमन टॉयलेट है, उसी का सभी को इस्तेमाल करना पड़ रहा है. यहां की जो व्यवस्थाएं हैं, वह इम्युनिटी बढ़ाने की बजाय कम करने वाली है.
हालांकि इस मामले में जब सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने एल-1 हॉस्पिटल में मरीजों के सभी सुविधाएं और जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध होने की बात कही. इससे पहले यहां के डॉक्टरों ने भी यहां के सीएमओ पर निर्धारित शुल्क से कम मूल्य वाले लंच पैकेट उपलब्ध कराने का आरोप लगाया था. खाने और नाश्ते की खराब गुणवत्ता को लेकर डॉक्टरों की शिकायत पर सीएमओ को सुधार करने की हिदायत भी दी थी. इस बार फिर एक मरीज ने वीडियो वायरल कर कोविड मरीजों को सामना करने वाली दिक्कतों को उजागर किया है.