सीतापुर: वेद पुराणों की रचनास्थली और 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य के प्रमुख तीर्थों का जल और मिट्टी लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. विहिप कार्यकर्ता इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित विहिप कार्यालय पहुंचे और वहां इसे रखकर पूजन के उपरांत रवाना हुए. सिधौली में भी इन तीर्थों के जल और रज की पूजा की गई और फिर इसे आगे के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम पर स्थापित पार्क हुआ बदहाल, जीर्णोद्धार की मांग
कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस जल और मिट्टी का 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर पूजन के उपरांत विहिप कार्यकर्ता इसे लेकर गांधी इंटर कॉलेज सिधौली के पास पहुंचे, जहां पहले से स्वागत में खड़े विहिप कार्यकर्ताओ ने इसका पुनः पूजन अर्चन किया और उसके उपरांत आगे के लिए रवाना किया.