ETV Bharat / state

शादी के बंधन में बंधे 25 जोड़े - सीतापुर 25 जोड़ों की शादी

सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड विकास कसमंडा परिसर में देहात क्षेत्र के 25 जोड़ों की सामूहिक शादियां कराई गईं.

25 जोड़ों की हुईं शादियां.
25 जोड़ों की हुईं शादियां.
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:42 PM IST

सीतापुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को विकास खंड कसमंडा परिसर में देहात क्षेत्र की 25 जोड़ों की सामूहिक शादियां कराई गईं. रीति-रिवाज के अनुसार सारी शादियां संपन्न कराई गईं.

जोड़ों को दिया गया सामान

विकास खण्ड कसमंडा परिसर में क्षेत्र के गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियां कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इस दौरान हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गायत्री परिवार के माध्यम से संपन्न कराया गया. प्रभारी एडीओ पवन कुमार जेठिया ने बताया कि सरकार द्वारा 51 हजार रुपये प्रति शादी के खर्च के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है. इसमें से 35 हजार रुपये लड़की के खाते में डाले जाते हैं. साथ ही 10 हजार रुपये का सामान दिया गया.

सामूहिक विवाह के दौरान ब्लॉक प्रमुख रंजना अवस्थी, बीडीओ काजल रावत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण अवस्थी ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को चेक, सर्टिफिकेट और अन्य समान भेंट किया. सबने सभी जोड़ों को कुछ न कुछ देकर उनके वैवाहिक जीवन को सुखमय व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया.

'इस योजना से गरीबों को मिली है राहत'

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रंजना अवस्थी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना से गरीबों को बहुत ही बड़ी राहत मिली है. 35 हजार नकद रुपये से आप छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं और अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकते हैं. वास्तविक जीवन की शुरुआत विवाह के बाद ही शुरू होती है. आज से आप सब आदमी बन गए हैं. अतः अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाकर अपना पारिवारिक जीवन सुखमय बनाएं. खंड विकास अधिकारी काजल रावत ने सभी को वैवाहिक जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

सीतापुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को विकास खंड कसमंडा परिसर में देहात क्षेत्र की 25 जोड़ों की सामूहिक शादियां कराई गईं. रीति-रिवाज के अनुसार सारी शादियां संपन्न कराई गईं.

जोड़ों को दिया गया सामान

विकास खण्ड कसमंडा परिसर में क्षेत्र के गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियां कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इस दौरान हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गायत्री परिवार के माध्यम से संपन्न कराया गया. प्रभारी एडीओ पवन कुमार जेठिया ने बताया कि सरकार द्वारा 51 हजार रुपये प्रति शादी के खर्च के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है. इसमें से 35 हजार रुपये लड़की के खाते में डाले जाते हैं. साथ ही 10 हजार रुपये का सामान दिया गया.

सामूहिक विवाह के दौरान ब्लॉक प्रमुख रंजना अवस्थी, बीडीओ काजल रावत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण अवस्थी ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को चेक, सर्टिफिकेट और अन्य समान भेंट किया. सबने सभी जोड़ों को कुछ न कुछ देकर उनके वैवाहिक जीवन को सुखमय व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया.

'इस योजना से गरीबों को मिली है राहत'

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रंजना अवस्थी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना से गरीबों को बहुत ही बड़ी राहत मिली है. 35 हजार नकद रुपये से आप छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं और अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकते हैं. वास्तविक जीवन की शुरुआत विवाह के बाद ही शुरू होती है. आज से आप सब आदमी बन गए हैं. अतः अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाकर अपना पारिवारिक जीवन सुखमय बनाएं. खंड विकास अधिकारी काजल रावत ने सभी को वैवाहिक जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.