सीतापुर: जिले में पुलिस के पराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने दो शस्त्र बनाने की फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है, जिनके कब्जे से 14 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं 25 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना मिश्रिख पुलिस ने संदना पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति को अवैध असलहों और शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अवधेश लोहार ग्राम निरहन थाना पिसावां को अशरफनगर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 7 निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे, दो कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
यह अभियुक्त पहले भी आपराधिक मामलो में जेल जा चुका है और मजारिया हिस्ट्रीशीटर है. दूसरी ओर थाना पिसावां पुलिस ने रामशंकर लोहार ग्राम निरहन थाना पिसावां को द्रोणाचार्य घाट के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इसके पास से भी सात बने-अधबने देशी असलहे, सात कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार यह अभियुक्त भी पहले कई बार जेल जा चुका है. यह भी थाने का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है.
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार इसके अलावा कोतवाली मिश्रिख पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अभियुक्त प्रदीप भार्गव ग्राम मुड़ियाडीह थाना कोतवाली लखीमपुर का निवासी हैं, जो कि मिश्रिख कोतवाली पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस टीम ने उसे सिधौली रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है.