सीतापुर: पूरे देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर शासन और प्रशासन दोनों के माथों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जनपद के सिधौली नगर पंचायत सभागार में कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया. यह प्रशिक्षण अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति के अध्यक्षों को यूनिसेफ के डीएमसी नितेश श्रीवास्तव और बीएमसी विवेक सोलंकी ने दिया.
जनपद में पंचायत सभागार में कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण देने का आयोजन किया गया. इस प्रक्षिक्षण के बाद निगरानी समिति के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीम के सदस्यों को कोविड-19 को लेकर जानकारियां दीं. यह सभी सदस्य नगर पंचात के मोहल्लों के घर-घर जाकर कोविड-19 से बचाव के लिए जानकारी देंगे.
प्रशिक्षण के दौरान यूनिसेफ के डीएमसी नितेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी होम क्वारंटाइन व्यक्तियों का 21 दिन तक घरों में रहना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस परिवार के सभी सदस्यों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई एक ही व्यक्ति निर्धारित समय पर जरूरत के अनुसार बाहर निकले. प्रशिक्षण में बताया गया कि इन परिवारों को सरकार के निर्देशानुसार सारी जरूरत की वस्तु उपलब्ध कराई जाएं. इस कार्य की निगरानी समिति के अध्यक्ष और सदस्य करेंगे.
नगर पंचायत सभासदों को निगरानी समित का अध्यक्ष बनाया गया है. निगरानी समिति में सदस्य के रूप में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सफाईकर्मी को रखा गया है. इस दौरान गंगाराम राजपूत, दिग्विजय शुक्ला, प्रतीक सिंह, सुरेंद्र यादव, बीनू आदि लोग मौजूद रहे.