ETV Bharat / state

सीतापुर: शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश - सीतापुर डीपीआरओ समाचार

यूपी के सीतापुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए जा रहे शौचालयों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है. एक ग्राम सभा में 190 शौचालयों के निर्माण का फर्जी भुगतान निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. डीएम ने डीपीआरओ को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

sitapur today news
डीएम से की शिकायत.
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:40 AM IST

सीतापुर: जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये जा रहे शौचालयों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है. शौचालय घोटाले का मामला विकास खण्ड एलिया की ग्राम सभा सलेमपुर का है. यहां के ग्रामीणों ने प्रधान और पंचायत सचिव पर शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में 190 ऐसे लाभार्थियों के नाम पर शौचालय निर्माण का पैसा निकाला गया है, जो ग्राम सभा में निवासी ही नहीं हैं.

ग्रामीणों ने डीएम से दर्ज कराई शिकायत.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम सभा में बहुत से ऐसे लाभार्थी हैं जिनके नाम से पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन लाभार्थी को भुगतान नहीं मिला है. कई ऐसे लाभार्थियों के नाम पैसा निकाला गया है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा जो शौचालय बने हैं, वे मानक विहीन हैं. जो इस योजना के पात्र हैं, उन्हें शौचालय ही नहीं दिया जा रहा है.

sitapur today news
ग्रामीणों ने दिखाई लिस्ट.

ग्रामीणों ने शौचालय घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी के यहां दर्ज कराई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी है.

डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि हमें इस मामले के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कमियां मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुर: जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये जा रहे शौचालयों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है. शौचालय घोटाले का मामला विकास खण्ड एलिया की ग्राम सभा सलेमपुर का है. यहां के ग्रामीणों ने प्रधान और पंचायत सचिव पर शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में 190 ऐसे लाभार्थियों के नाम पर शौचालय निर्माण का पैसा निकाला गया है, जो ग्राम सभा में निवासी ही नहीं हैं.

ग्रामीणों ने डीएम से दर्ज कराई शिकायत.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम सभा में बहुत से ऐसे लाभार्थी हैं जिनके नाम से पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन लाभार्थी को भुगतान नहीं मिला है. कई ऐसे लाभार्थियों के नाम पैसा निकाला गया है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा जो शौचालय बने हैं, वे मानक विहीन हैं. जो इस योजना के पात्र हैं, उन्हें शौचालय ही नहीं दिया जा रहा है.

sitapur today news
ग्रामीणों ने दिखाई लिस्ट.

ग्रामीणों ने शौचालय घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी के यहां दर्ज कराई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी है.

डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि हमें इस मामले के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कमियां मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.