सीतापुर: जिले में कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के दौरान तीन कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामला अटरिया थाने के पास NH-24 का है, जहां गुरुवार देर रात को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिधौली के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों आलोक, नीलम देवी, विक्की तिवारी को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, तीनों कार सवार लखनऊ से धौरहरा जा रहे थे. कार सवार आलोक और विक्की तिवारी हरदोई व नीलम देवी लखीमपुर खीरी जिले की निवासी हैं. एसओ करुणेश सिंह ने बताया कि घायलों को सिधौली भेजा गया था. जहां तीनों कार सवारों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
इसे पढ़ें- एसटीएफ ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दो करोड़ कीमत का गांजा बरामद