सीतापुर: बाराबंकी में जहरीली शराब का कहर अभी थमा भी नहीं था कि सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में 24 घंटें के भीतर तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच बीमार हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि सभी की मौत कच्ची शराब पीने से हुई है, जबकि अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं.
क्या है मामला
- महमूदाबाद थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में विजय की रविवार रात कच्ची शराब पीने से तबियत खराब हो गई.
- आनन-फानन में विजय को सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मंगलवार रात ही विजय के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
- वहीं कच्ची शराब पीने से सेजौरा के सुमेरी लाल और सैदनपुर के विनोद की मंगलवार रात मौत हो गई.
- उपजिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं पांच लोगों की तबियत खराब बताई जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण कुछ और है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक युवक की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया है. कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-उदय प्रताप सिंह, सीओ, महमूदाबाद