सीतापुर: जनपद के मिश्रिख में भूसे की बिक्री के लिए खरीदार से बयाना लेने के बावजूद भी कोतवाली क्षेत्र के गांव चन्द्रावल निवासी विक्रेता ने खरीददारों को भूसा नहीं दिया. बातचीत बढ़ने पर गाली-गलौज करते हुए खरीददारों को गांव से भगा दिया और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
विक्रेताओं ने खरीददारों से की बदसलूकी
आरिफ निवासी ग्राम कंजा शरीफपुर थाना तालगांव का रहने वाला है. जनपद के मिश्रिख में अपने छोटे भाई फहीम की ग्राम जोतपुर में ससुराल होने के चलते ग्राम चंदावल में कुछ लोगों ने भूसा खरीदने के लिए बयाना दिया था. इसके बाद बीते सोमवार को भूसा लेने के लिए गांव आए, लेकिन लॉकडाउन के चलते विक्रेताओं ने उन्हें भूसा देने से मना किया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. बातचीत बढ़ने पर गाली-गलौज करते हुए खरीददारों को गांव से भगा दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियोंं को किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं विक्रेता के कहने पर दबंगों ने गांव से उन्हें बाहर खदेड़ते समय बांके से प्रहार करके एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. पीड़ित ने तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तीन नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अज्ञात की तलाश में लगी हुई है.