ETV Bharat / state

सचिन हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर जिले में पुलिस ने सचिन हत्याकांड के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

सचिन हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार.
सचिन हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:54 PM IST

सीतापुर: जिले में सचिन हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.


जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजार में सचिन व गोविंद के बीच पालतू कुत्ता के घर में घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था. अगले दिन रविवार 22 नवंबर को देर रात इस बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद होने लगा. इसी बीच दूसरे पक्ष ने सचिन को चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिजनों ने उमाशंकर, रोहित, रोहित के बहनोई व बहन आरती, गोविंद और काजल के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने 302, 323, 148,147 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.

पुलिस ने बीते 25 नवंबर को गोविंद और उसकी बहन को गिरफ्तार किया था. रविवार को आरती पत्नी वर्गेश निवासी शिवपुरी थाना चिनहट जिला लखनऊ को गिरफ्तार किया है. सिधौली कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को भी सुरक्षा दी जा रही है.

सीतापुर: जिले में सचिन हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.


जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजार में सचिन व गोविंद के बीच पालतू कुत्ता के घर में घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था. अगले दिन रविवार 22 नवंबर को देर रात इस बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद होने लगा. इसी बीच दूसरे पक्ष ने सचिन को चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिजनों ने उमाशंकर, रोहित, रोहित के बहनोई व बहन आरती, गोविंद और काजल के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने 302, 323, 148,147 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.

पुलिस ने बीते 25 नवंबर को गोविंद और उसकी बहन को गिरफ्तार किया था. रविवार को आरती पत्नी वर्गेश निवासी शिवपुरी थाना चिनहट जिला लखनऊ को गिरफ्तार किया है. सिधौली कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को भी सुरक्षा दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.