सीतापुर: लहसुन-प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण चोरों ने अब सब्जी की चोरी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में सब्जी व्यापारी की दुकान से बड़ी मात्रा में प्याज और लहसुन समेत अन्य सब्जियों की चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक चोरों ने 20 किलो लहसुन और 70 से 80 किलो प्याज की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
- घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की है.
- कस्बा के बेहटी मोहल्ले में राजेश की सब्जी की दुकान हैं.
- जानकारी के मुताबिक, व्यापारी राजेश रोज दुकान के अंदर ही सोता था.
- शनिवार की रात बारिश होने के कारण दुकान बंद कर घर चला गया.
- चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर दुकान का ताला तोड़ दिया.
- 70 से 80 किलो प्याज और 20 किलो लहसुन समेत 25 किलो अदरक चोरी कर फरार हो गए.
- व्यापारी के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के चलते ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र: पोषाहार कालाबाजारी का मामला, 28 आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा समाप्त
व्यापारी की तहरीर के आधार पर सब्जी चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक