ETV Bharat / state

आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच नहीं है कोई नाराजगी: अफजाल - sitapur latest news

सपा नेता और बिसवां विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच कोई नाराजगी नहीं है. विपक्षियों द्वारा बेवजह इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

ETV BHARAT
सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:51 PM IST

सीतापुर : सपा नेता आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच नाराजगी को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ स्थानीय सपा नेता और बिसवां विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने प्रेस वार्ता कर अपना विरोध जहिर किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सपा और आजम खान के संबंधों पर हो रही चर्चा पर बेवजह है. समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ है, वो सपा परिवार का अहम हिस्सा हैं.

सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर

सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने कहा कि आजम खान और सपा के बीच कोई मतभेद नहीं है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा ही आजम खान को तरजीह दी है. जब भाजपा ने उनपर मुकदमे लिखवाकर उन्हें जेल भिजवाया, तब भी अखिलेश यादव ने रामपुर से लेकर लखनऊ तक साइकिल यात्रा के जरिये विरोध प्रकट किया. आजम से मिलने के मामले में सपा नेता ने कहा कि बीते दिनों जब कुछ सपा नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल गए थे, तब वह बीमार थे. इसलिए मना कर दिया. इस मामले को बेवजह बड़ा बना दिया गया.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित होगा जैव विविधता पार्क

वहीं, सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 27% से बढ़कर 36% वोट मिला है, उससे भाजपा बौखलाई हुई है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे अपनी हार नजर आ रही है. इसलिए भाजपा सभी हथकंडे आजमा रही है. इसमें वह कामयाब नहीं हो पाएंगे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जबरदस्ती आजम खान को जेल में बी कैटेगरी की व्यवस्था न देकर जमीन पर चटाई पर सोने को मजबूर किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, जिला सचिव व विधानसभा प्रभारी कय्यूम कुरैशी, वरिष्ठ सपाई शब्बीर नेता, जाहिद अंसारी, हसीब अंसारी, रिंकल जोशी आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीतापुर : सपा नेता आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच नाराजगी को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ स्थानीय सपा नेता और बिसवां विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने प्रेस वार्ता कर अपना विरोध जहिर किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सपा और आजम खान के संबंधों पर हो रही चर्चा पर बेवजह है. समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ है, वो सपा परिवार का अहम हिस्सा हैं.

सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर

सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने कहा कि आजम खान और सपा के बीच कोई मतभेद नहीं है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा ही आजम खान को तरजीह दी है. जब भाजपा ने उनपर मुकदमे लिखवाकर उन्हें जेल भिजवाया, तब भी अखिलेश यादव ने रामपुर से लेकर लखनऊ तक साइकिल यात्रा के जरिये विरोध प्रकट किया. आजम से मिलने के मामले में सपा नेता ने कहा कि बीते दिनों जब कुछ सपा नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल गए थे, तब वह बीमार थे. इसलिए मना कर दिया. इस मामले को बेवजह बड़ा बना दिया गया.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित होगा जैव विविधता पार्क

वहीं, सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 27% से बढ़कर 36% वोट मिला है, उससे भाजपा बौखलाई हुई है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे अपनी हार नजर आ रही है. इसलिए भाजपा सभी हथकंडे आजमा रही है. इसमें वह कामयाब नहीं हो पाएंगे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जबरदस्ती आजम खान को जेल में बी कैटेगरी की व्यवस्था न देकर जमीन पर चटाई पर सोने को मजबूर किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, जिला सचिव व विधानसभा प्रभारी कय्यूम कुरैशी, वरिष्ठ सपाई शब्बीर नेता, जाहिद अंसारी, हसीब अंसारी, रिंकल जोशी आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.