सीतापुरः जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके में एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव घर के कमरे में ही फंदे पर लटकता मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार छेड़छाड़ से आहत होकर किशोरी ने यह कदम उठाया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है घटनाक्रम
जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की किशोरी शहर के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी. छात्रा बीते 17 मार्च को स्कूल से पढ़कर स्कूटी से सवार होकर घर जा रही थी. इस दौरान थाना क्षेत्र के काजी कमालपुर से कुसुमा को जाने के लिए मुड़ी थी. आरोप है कि रास्ते में छात्रा के गांव का निवासी युवक आ गया और उसने स्कूटी रोक ली और स्कूल बैग छीनकर छेड़छाड़ करने लगा. इसको लेकर छात्रा ने काफी विरोध किया. दोनों के बीच काफी विवाद हुआ.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
इसके बाद छात्रा वहां से घर चली आई और पूरी बात परिवार को बताई. छात्रा के पिता ने मामले की तहरीर काजी कमालपुर पुलिस चौकी को दी. परिजनों का आरोप है कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और रस्म अदायगी कर मौके से चली गई. इसके बाद छात्रा के पिता ने इमलिया सुल्तानपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. उनका आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बीते शुक्रवार को छात्रा फिर से स्कूल से पढ़कर स्कूटी सवार होकर घर जा रही थी. उसके साथ उसी स्थान पर फिर से युवक ने छेड़खानी की.
परेशान किशोरी ने लगाई फांसी
किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची. परिवार को फिर से आपबीती बताई. रात में अपनी बहन के साथ कमरे में करीब 11 बजे तक उसने पढ़ाई की. उसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए. सुबह सब उठे तो किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला. इससे घर में हड़कंप मच गया.
परिजनों का आरोप- पुलिस कार्रवाई करती तो नहीं होती आत्महत्या
शनिवार सुबह किशोरी का शव फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. किशोरी की खुदकुशी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के पिता का कहना है कि घटना को लेकर अगर पुलिस पहले ही चेत जाती और समय रहते आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो शायद उनकी बेटी जिंदा होती.
इसे भी पढ़ेंः पांच साल की बच्ची से किया रेप, ग्रामीणों ने आरोपी को खंभे से बांधकर पीटा
ये बोले अधिकारी
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि 20 मार्च को थाना इमलिया सुल्तानपुर प्रभारी ने सूचना दी कि उनके थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर मौके पर पहुंचकर के घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो परिजनों द्वारा बताया गया कि गांव के ही रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक द्वारा छेड़खानी किए जाने से आहत होकर के किशोरी ने फांसी लगाई है.
सीओ सदर व मेरे द्वारा भी घटना का निरीक्षण किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा जो तहरीर दी गई है उसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.