सीतापुर: पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब तरह-तरह की तस्वीरे सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक तस्वीर सीतापुर से सामने आई, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. जिले के कसमंडा क्षेत्र में कुछ ऐसा हुआ जहां न सिर्फ मानवता को तार-तार किया गया, बल्कि दृष्य को देख रही वहां मौजूद जनता भी कुछ नहीं कर पाई. एक बुजुर्ग के ऊपर कोड़े पड़ते रहे हैं और वहां मौजूद सब हंस रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बेहड़ा बैकुंठपुर गांव में प्रधान पद के विजेता सुफियान खां के समर्थकों ने अजीबोगरीब प्रदर्शन की तस्वीर पेश की. नव निर्वाचित प्रधान सुफियान खां के समर्थकों ने ग्राम पंचायत बेहड़ा बैकुंठपुर के मजरा फतेहपुर, गौरिया, बलवंतपुर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को नकली पूर्व प्रधान बनाकर जमकर पीटा गया. नव निर्वाचित प्रधान समर्थकों ने पूर्व प्रधान बने बुजुर्ग शख्स पर ताबड़तोड़ कोड़े बरसाये. बुजुर्ग शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: आजम खान जल्द बेचेंगे दो नाली बंदूक, प्रशासन से मिली अनुमति
मुकदमा दर्ज, कार्रवाई शुरू
घटना के बाद कमलापुर थानाध्यक्ष राम प्रकाश ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो 4 मई का है. इस मामले में बेहड़ा बैकुंठपुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुफियान खान को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हलांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.