सीतापुर: महोली-हरगांव मार्ग पर हुए जलभराव विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. यहां सड़क पर हुए जलभराव में सपा कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई की. उन्होंने प्रदेश सरकार के सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे को हवा हवाई बताया. सपा कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कई बार बताने के बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जलभराव की समस्या को लेकर अरुण दीक्षित की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने जलभराव में धान की रोपाई की. सपा नेता अरुण दीक्षित मोनू ने कहा कि इस जलभराव से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. आए दिन लोग इस जलभराव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. इसके बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन उनके वादे झूठे निकले. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जनता को बरगलाकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार बना ली थी. सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. सपा नेता अरुण दीक्षित के समर्थकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गौरव अग्निहोत्री, नितिन कुमार, राजन दीक्षित, आदेश शुक्ल, गुलफाम राजा, अंकित यादव, योगेश यादव, जतिन, दीपक वर्मा, जनार्दन, रामसागर आदि उपस्थित थे.