सीतापुर: समाज कल्याण विभाग के मंत्री रमापति शास्त्री को शनिवार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के बल पर 2022 में फिर हम सरकार बनाएंगे. मंत्री ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, 22 में साइकिल टूट जायेगी.
अखिलेश नहीं कर पा रहे मुद्दे की बात
मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री रमापति ने कहा कि अखिलेश स्वयं नही कर पा रहे हैं मुद्दों की बात, अब क्या जब हाथ से चली गई सारी बात. मायावती के सवाल पर मंत्री ने चौपाई पढ़कर कसा तंज, कहा जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, अपने अपने भावनाओं के अनुसार अपनी बात कर रहे हैं. राहुल गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा इतने बड़े नेता के बारे में बोलने का अधिकार नहीं. उन्हों ने कहा कि 2022 में हम काम के बल पर फिर आएंगे, हमारी सरकार होगी.
49 लाख से अधिक लोगों को मिल रही पेंशन
मंत्री ने कहा हमने जब चार्ज लिया तो पता लगा कि वृद्धावस्था पेंशन 20 से 25 लाख लोगों को ही मिल रहा है, जबकि आज हम वृद्धावस्था पेंशन 49 लाख से ज्यादा लोगों को दे रहे हैं. वही विद्यार्थियों को भी कुछ नहीं मिल रहा था, आज 57 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दे रहे हैं. भाजपा सरकार बैकवर्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति देने का काम कर रही है. अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3 लाख सामूहिक शादियां कराई है. बुलंदशहर में हुए शराब कांड पर मंत्री ने कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.