ETV Bharat / state

पैसे के देनदेन में हुआ विवाद, तो ढाबा संचालक को मार दी गोली - सीतापुर क्राइम न्यूज

सीतापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ढाबा संचालक को गोली मारकर पुलिस से बचकर भाग रहा था.

पैसे के देनदेन में ढाबा संचालक को मारी गोली
पैसे के देनदेन में ढाबा संचालक को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:04 PM IST

सीतापुर : जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के बिसवां तिराहे के पास की है, जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बदमाश सलमान पुलिस की गोली से घायल हो गया. एसएसपी राजीव दीक्षित में बताया कि रात में गुरुवार की रात को करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ढाबा संचालक को गोली मारने वाला बदमाश सलमान बाइक से लखनऊ जा रहा है.

इस सूचना पर सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बिसवां तिराहे के पास घेराबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे बदमाश सलमान को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही सलमान ने फायरिंग शुरू कर दी और फागने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक गोली बदमाश के पैर में लग गई. जिसके कारण बदमाश फागने में असफल रहा. मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसएसपी राजीव दीक्षित

बता दें कि बदमाश सलमान ने बीते गुरुवार की रात आंट गांव निवासी ढाबा संचालक अल्ताफ को गोली मार दी थी. ढाबा संचालक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था. गोली लगने से ढाबा संचालक अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी सलमान ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था. इसी दौरान ढाबा संचालक और सलमान के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान सलमान ने ढाबा संचालक अल्ताफ को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- यूपी में फैक्टर का संकट, दांव पर हजारों बच्चों की जान!

सीतापुर : जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के बिसवां तिराहे के पास की है, जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बदमाश सलमान पुलिस की गोली से घायल हो गया. एसएसपी राजीव दीक्षित में बताया कि रात में गुरुवार की रात को करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ढाबा संचालक को गोली मारने वाला बदमाश सलमान बाइक से लखनऊ जा रहा है.

इस सूचना पर सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बिसवां तिराहे के पास घेराबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे बदमाश सलमान को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही सलमान ने फायरिंग शुरू कर दी और फागने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक गोली बदमाश के पैर में लग गई. जिसके कारण बदमाश फागने में असफल रहा. मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसएसपी राजीव दीक्षित

बता दें कि बदमाश सलमान ने बीते गुरुवार की रात आंट गांव निवासी ढाबा संचालक अल्ताफ को गोली मार दी थी. ढाबा संचालक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था. गोली लगने से ढाबा संचालक अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी सलमान ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था. इसी दौरान ढाबा संचालक और सलमान के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान सलमान ने ढाबा संचालक अल्ताफ को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- यूपी में फैक्टर का संकट, दांव पर हजारों बच्चों की जान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.