ETV Bharat / state

जिला प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त: विधायक

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:52 AM IST

यूपी के सीतापुर में सोमवार को विधायक ने किसानों की धान खरीद को लेकर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

बीजेपी विधायक सुरेश राही
बीजेपी विधायक सुरेश राही

सीतापुर: हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही सोमवार को किसानों की तौल न होने की शिकायत पर लहरपुर तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने लालपुर मंडी के कर्मचारियों को तौल न होने पर जमकर फटकार लगाई. इस दौरन उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

कर्मचारियों को दी चेतावनी
बीजेपी विधायक सुरेश राही ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं लालबाग चौराहे पर धरने पर बैठ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि किसान के लिए सरकार क्या नहीं कर रही है. इस दौरान विधायक सुरेश राही ने अपशब्द भी कह डाले.

जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
विधायक सुरेश राही ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रशासन किसानों का शोषण कर रहा है. मंडी में किसानों के साथ अवैध वसूली की जा रही है और किसानों से 400 रुपये प्रति क्विंटल वसूले जा रहे हैं.

धान खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा: सुरेश राही
विधायक ने कहा कि जब प्रशासन का जनप्रतिनिधियों के साथ यह रवैया है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे. बीजेपी विधायक ने बताया कि धान खरीद में पूरी तरीके से फर्जीवाड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि खरीद में जो नंबर लिखे गए हैं वह सब फर्जी नंबर हैं.

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं
विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने लालपुर मंडी के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तक कह डाला. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा. आपको बता दें कि बीते एक माह पहले एसडीएम लहरपुर राम दरस राम पर गंभीर आरोप लगाए थे और विधायक लालपुर मंडी में धरने पर बैठे थे. एसडीएम पर कोई कार्रवाई न होने से और व्यवस्था में कोई सुधार न होने से विधायक सोमवार को दोबारा मंडी पहुंचे और जमकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. वहीं डीएम ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के लिए भेजा.

सीतापुर: हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही सोमवार को किसानों की तौल न होने की शिकायत पर लहरपुर तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने लालपुर मंडी के कर्मचारियों को तौल न होने पर जमकर फटकार लगाई. इस दौरन उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

कर्मचारियों को दी चेतावनी
बीजेपी विधायक सुरेश राही ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं लालबाग चौराहे पर धरने पर बैठ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि किसान के लिए सरकार क्या नहीं कर रही है. इस दौरान विधायक सुरेश राही ने अपशब्द भी कह डाले.

जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
विधायक सुरेश राही ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रशासन किसानों का शोषण कर रहा है. मंडी में किसानों के साथ अवैध वसूली की जा रही है और किसानों से 400 रुपये प्रति क्विंटल वसूले जा रहे हैं.

धान खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा: सुरेश राही
विधायक ने कहा कि जब प्रशासन का जनप्रतिनिधियों के साथ यह रवैया है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे. बीजेपी विधायक ने बताया कि धान खरीद में पूरी तरीके से फर्जीवाड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि खरीद में जो नंबर लिखे गए हैं वह सब फर्जी नंबर हैं.

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं
विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने लालपुर मंडी के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तक कह डाला. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा. आपको बता दें कि बीते एक माह पहले एसडीएम लहरपुर राम दरस राम पर गंभीर आरोप लगाए थे और विधायक लालपुर मंडी में धरने पर बैठे थे. एसडीएम पर कोई कार्रवाई न होने से और व्यवस्था में कोई सुधार न होने से विधायक सोमवार को दोबारा मंडी पहुंचे और जमकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. वहीं डीएम ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के लिए भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.