सीतापुर : आगामी विधान परिषद चुनावों को लेकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिये लख़नऊ खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
मतदान केंद्रों का भ्रमण करें सीओ-एसडीएम
बैठक के दौरान सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्वाचन को लेकर अभी तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण करके आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैरिकेटिंग और वेटिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय.
चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी
एसपी आर.पी. सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को विधान परिषद चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का आकलन कर लिया जाय. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित और एन. पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.