ETV Bharat / state

सीतापुर में दस लाख की फिरौती के लिए सेवानिवृत्त चालक का अपहरण, पुलिस बोली-पारिवारिक विवाद - UP Latest Hindi News

अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने बुजुर्ग की गन्नों से की जमकर पिटाई की. फिर फोन करके अस्पताल में फिरौती की रकम लेकर आने के लिए कहा. जानें फिर कैसे छूटा बुजुर्ग.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:39 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त चालक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण दस लाख रुपये की फिरौती के लिए कार सवार लोगों ने किया. जिन्होंने पहले तो उसे मानपुर इलाके में ले जाकर रखा लेकिन जब पता चला कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तो उन्होंने उसे बन्नी गांव के पास एक बाइक से ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद अपह्रत खैराबाद थाने पहुंचा और वहां से घर लौटा. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है.

सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट चौराहे के पास रहने वाले सेवानिवृत्त चालक अशफाक के मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था. उसी की तराई के दौरान दो लोग अशफाक के पास पहुंचे और उसे नीचे बुला लिया. उसके नीचे पहुंचने पर कार में सवार और बुलाने वाले युवकों ने पकड़कर उन्हें गाड़ी में डाल लिया और फिर उसे अपने साथ लेकर चले गए. अपहरणकर्ताओं ने मानपुर थाना क्षेत्र में किसी स्थान पर उसे अपने कब्जे में रखा और गन्नों से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे अशफाक बुरी तरह चोटिल हो गया.

इस दौरान बचाव और छीनाझपटी करने पर अपहरण करने वालों का मास्क हट गया जिसमें एक व्यक्ति अशफाक के घर के पास रहने वाला सलीम नामक युवक था. इसके बाद अशफाक के ही फोन से उसके बेटे को फोन कराकर दस लाख रुपये फिरौती की मांग कराई गई. अशफाक ने ही अपने बेटे से रुपयों का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचने को कहा. उसका बेटा जब अस्पताल पहुंचा तो वहां अपने पिता को न पाकर उसने पिता के नम्बर पर फोन मिलाकर बात की.

अशफाक के मुताबिक इस दौरान अपहरणकर्ता उसकी कनपटी पर असलहा लगाए रहे और फोन पर अपने मनमुताबिक बातें कहलाते रहे. जानकारी के अनुसार पिता के अपहरण से घबराए उसके बेटे ने अपने किसी परिचित पुलिस कर्मी को जब इस घटना की जानकारी दी तो उसने अशफाक के नम्बर पर फोन करके अपना परिचय दे दिया. पुलिस कर्मी का फोन पहुंचने के बाद अपहरणकर्ताओं में हड़कंप मच गया.

अपने को बचाने के लिए उन लोंगो ने अशफाक को मुक्त करने का निर्णय लिया और उसे एक बाइक पर बिठाकर मानपुर थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के पास छोड़ आए. उस समय अशफाक के पास जेब में सौ रुपये थे, जिससे वह टैम्पो से खैराबाद तक आया. चूंकि अपहरणकर्ताओं ने उसका फोन फ्लाइंग मोड पर लगा दिया था, इसलिए खैराबाद में उसने किसी से घर फोन कराने को कहा, जिसके बाद उसने फ्लाइंग मोड से उसका फोन हटाकर बात कराई.

इस बीच अशफाक ने थानाध्यक्ष को पूरे वाकये से अवगत कराया जहां से उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया. अशफाक की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी है. इस सम्बंध में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला पारिवार से जुड़ा विवाद लग रहा है जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त चालक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण दस लाख रुपये की फिरौती के लिए कार सवार लोगों ने किया. जिन्होंने पहले तो उसे मानपुर इलाके में ले जाकर रखा लेकिन जब पता चला कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तो उन्होंने उसे बन्नी गांव के पास एक बाइक से ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद अपह्रत खैराबाद थाने पहुंचा और वहां से घर लौटा. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है.

सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट चौराहे के पास रहने वाले सेवानिवृत्त चालक अशफाक के मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था. उसी की तराई के दौरान दो लोग अशफाक के पास पहुंचे और उसे नीचे बुला लिया. उसके नीचे पहुंचने पर कार में सवार और बुलाने वाले युवकों ने पकड़कर उन्हें गाड़ी में डाल लिया और फिर उसे अपने साथ लेकर चले गए. अपहरणकर्ताओं ने मानपुर थाना क्षेत्र में किसी स्थान पर उसे अपने कब्जे में रखा और गन्नों से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे अशफाक बुरी तरह चोटिल हो गया.

इस दौरान बचाव और छीनाझपटी करने पर अपहरण करने वालों का मास्क हट गया जिसमें एक व्यक्ति अशफाक के घर के पास रहने वाला सलीम नामक युवक था. इसके बाद अशफाक के ही फोन से उसके बेटे को फोन कराकर दस लाख रुपये फिरौती की मांग कराई गई. अशफाक ने ही अपने बेटे से रुपयों का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचने को कहा. उसका बेटा जब अस्पताल पहुंचा तो वहां अपने पिता को न पाकर उसने पिता के नम्बर पर फोन मिलाकर बात की.

अशफाक के मुताबिक इस दौरान अपहरणकर्ता उसकी कनपटी पर असलहा लगाए रहे और फोन पर अपने मनमुताबिक बातें कहलाते रहे. जानकारी के अनुसार पिता के अपहरण से घबराए उसके बेटे ने अपने किसी परिचित पुलिस कर्मी को जब इस घटना की जानकारी दी तो उसने अशफाक के नम्बर पर फोन करके अपना परिचय दे दिया. पुलिस कर्मी का फोन पहुंचने के बाद अपहरणकर्ताओं में हड़कंप मच गया.

अपने को बचाने के लिए उन लोंगो ने अशफाक को मुक्त करने का निर्णय लिया और उसे एक बाइक पर बिठाकर मानपुर थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के पास छोड़ आए. उस समय अशफाक के पास जेब में सौ रुपये थे, जिससे वह टैम्पो से खैराबाद तक आया. चूंकि अपहरणकर्ताओं ने उसका फोन फ्लाइंग मोड पर लगा दिया था, इसलिए खैराबाद में उसने किसी से घर फोन कराने को कहा, जिसके बाद उसने फ्लाइंग मोड से उसका फोन हटाकर बात कराई.

इस बीच अशफाक ने थानाध्यक्ष को पूरे वाकये से अवगत कराया जहां से उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया. अशफाक की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी है. इस सम्बंध में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला पारिवार से जुड़ा विवाद लग रहा है जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.