सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए किशोर को आखिरकार परिजनों ने 4 घंटे बाद खोज निकाला. हालांकि पूछताछ के दौरान अपहरण की पूरी कहानी फर्जी निकली. पुलिस के अनुसार किशोर ने एप्पल फोन खरीदने के लालच में अपहरण की मनगढ़ंत कहानी रची थी.
मंगलवार देर शाम लापता हुए किशोर के अपहरण की कहानी में उस समय मोड़ आ गया जब परिजनों के पास उसे छुड़ाने के लिए फिरौती के तीन लाख रुपयों की मांग की गई. फिरौती की मांग के लिए फोन आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शहर कोतवाली सहित क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम जांच पड़ताल में जुट गई, लेकिन देर रात जब किशोर कॉलोनी की ही गली में घूमता मिला, तो परिजनों ने राहत की सांस ली. मामला शहर कोतवाली इलाके का है. यहां के मोहल्ला पक्का बाग निवासी जुनैद का 13 वर्षीय पुत्र मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मुख्य बाजार से लापता हो गया था. लापता किशोर का कहना है कि दो युवकों ने उसे जबरन मारुति कार में बैठा लिया और उसे मुंशीगंज इलाके की तरफ ले गए. उसके बाद उसी के फोन से फिरौती के लिए परिजनों और दोस्तों को फोन करके तीन लाख रुपयों की मांग की.
फिरौती के लिए फोन आते ही परिजनों नें तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचती इससे पहले लापता किशोर खुद ही कॉलोनी की गलियों में मिल गया. इसके बाद पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो अपहरण की घटना फर्जी निकली. इस मामले में सीओ सिटी का कहना है कि किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसने एप्पल फोन के लालच में अपहरण का नाटक रचा था. उसने अपने पिता से कई बार एप्पल फोन दिलाने को कहा, लेकिन उसकी मांग पूरी न होने के कारण उसे अपहरण का नाटक करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : होली के दिन गोली चलने से मौत के मामले में आरोपी युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार