ETV Bharat / state

शिक्षक और स्नातक चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:11 PM IST

विधान परिषद के लिए लखनऊ खण्ड के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दिसम्बर को मतदान होगा. प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियां चल रही हैं.

शिक्षक और स्नातक चुनाव.
शिक्षक और स्नातक चुनाव.

सीतापुर: विधान परिषद के लिए लखनऊ खण्ड के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दिसम्बर को प्रस्तावित मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन का दावा है कि अभी जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया की कार्यवाही चल रही है.

डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. पूरे जिले में स्नातक चुनाव के लिए कुल 39851 मतदाता हैं, जिनके मतदान के लिए 14 मतदान केंद्र और 50 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. साथ ही 50 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. इनका प्रशिक्षण 23 नवम्बर को कराया जा चुका है.

शिक्षक चुनाव के लिए 2607 मतदाता हैं. इनके लिए 14 मतदान केंद्र और 17 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इस चुनाव के लिए 17 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, जिसका प्रशिक्षण 23 नवम्बर को पूरा हो चुका है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव के लिए 18 प्रभारी अधिकारियों, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेटों और 8 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके लिए स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 05862-242333 है. मतदान एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

सीतापुर: विधान परिषद के लिए लखनऊ खण्ड के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दिसम्बर को प्रस्तावित मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन का दावा है कि अभी जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया की कार्यवाही चल रही है.

डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. पूरे जिले में स्नातक चुनाव के लिए कुल 39851 मतदाता हैं, जिनके मतदान के लिए 14 मतदान केंद्र और 50 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. साथ ही 50 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. इनका प्रशिक्षण 23 नवम्बर को कराया जा चुका है.

शिक्षक चुनाव के लिए 2607 मतदाता हैं. इनके लिए 14 मतदान केंद्र और 17 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इस चुनाव के लिए 17 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, जिसका प्रशिक्षण 23 नवम्बर को पूरा हो चुका है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव के लिए 18 प्रभारी अधिकारियों, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेटों और 8 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके लिए स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 05862-242333 है. मतदान एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.