सीतापुर: भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना श्रावण मास शुरू होने में चंद दिन ही शेष बचे हैं. शहर के सबसे प्राचीन शिव मंदिर श्यामनाथ की सफाई अभी तक नहीं की जा सकी है. इस मंदिर के प्राचीन कुंड का पानी इतना गन्दा हो चुका है कि इसमें स्नान करना तो दूर इसका पानी आचमन योग्य भी नहीं रह गया है. कई शिवभक्तों ने प्रशासन की इस उपेक्षा पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
- सीतापुर के सबसे प्राचीन शिव मंदिर की सफाई नहीं हुई है.
- कांवर उठाने वाले शिवभक्त गोला गोकर्ण नाथ मंदिर जाते समय इस मंदिर में रुककर जलाभिषेक करते हैं.
- पूरे श्रावण मास भर शहर के हजारों लोग यहां के कुंड में स्नान करते हैं.
- कुंड का पानी गन्दा और जहरीला होने की वजह से अब श्रद्धालु इस ओर रुख करना लगभग बंद कर दिया है.
- लोगों का कहना है कि करीब 2 वर्षों से इस कुंड की सफाई न होने से आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है.