ETV Bharat / state

सीतापुर में शिक्षिका से छेड़छाड़, शिक्षक संघ ने थाने पर किया प्रदर्शन - शिक्षक संघ ने संदना थाने पर किया प्रदर्शन

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने संदना थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

शिक्षक संघ ने थाने पर किया प्रदर्शन
शिक्षक संघ ने थाने पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:26 PM IST

सीतापुर: जिले में शिक्षिका से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षक संदना थाने पर पहुंचे. शिक्षकों ने आरोपी को जेल भेजने की मांग की. वहीं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, राजाजीपुरम लखनऊ निवासी शिक्षिका संदना थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत है. बीते गुरुवार की शाम 3:30 बजे अपने विद्यालय से कोरौना की तरफ वैन पर बैठने के लिये पैदल जा रही थी. इस दौरान अहमदपुर मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे छेड़खानी की गई थी.

शुक्रवार सुबह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकरी ली. वहीं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत किये जाने को लेकर पुलिस द्वारा आनाकानी की गई, जिससे शिक्षक संघ में रोष व्याप्त है. प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष ने घटना की निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही है.

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त रामसंजीवन लोध एक रिक्शा चालक है, जो लखनऊ में रिक्शा चलाता है. बीते गुरुवार को वह लखनऊ से अपने घर जा रहा था. रास्ते में उसके द्वारा गोंदलामऊ में शराब का सेवन किया गया. उसके बाद अहमदपुर मोड़ के पास पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

प्रभारी निरीक्षक संदना आर. बी सुमन ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त रामसंजीवन लोध मछरेहटा थाना क्षेत्र के पीड़ियाकोडर का रहने वाला है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

सीतापुर: जिले में शिक्षिका से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षक संदना थाने पर पहुंचे. शिक्षकों ने आरोपी को जेल भेजने की मांग की. वहीं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, राजाजीपुरम लखनऊ निवासी शिक्षिका संदना थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत है. बीते गुरुवार की शाम 3:30 बजे अपने विद्यालय से कोरौना की तरफ वैन पर बैठने के लिये पैदल जा रही थी. इस दौरान अहमदपुर मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे छेड़खानी की गई थी.

शुक्रवार सुबह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकरी ली. वहीं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत किये जाने को लेकर पुलिस द्वारा आनाकानी की गई, जिससे शिक्षक संघ में रोष व्याप्त है. प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष ने घटना की निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही है.

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त रामसंजीवन लोध एक रिक्शा चालक है, जो लखनऊ में रिक्शा चलाता है. बीते गुरुवार को वह लखनऊ से अपने घर जा रहा था. रास्ते में उसके द्वारा गोंदलामऊ में शराब का सेवन किया गया. उसके बाद अहमदपुर मोड़ के पास पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

प्रभारी निरीक्षक संदना आर. बी सुमन ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त रामसंजीवन लोध मछरेहटा थाना क्षेत्र के पीड़ियाकोडर का रहने वाला है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.