सीतापुर: शारदा और घाघरा नदी जनपद के गांजरी क्षेत्र से होकर गुजरती हैं. यह दोनों नदियां तीन तहसीलों को प्रभावित करती हैं. इसमें लहरपुर, बिसवां और महमूदाबाद शामिल हैं. लखीमपुर खीरी के बैराजों से नेपाल से आने वाली नदियों का पानी छोड़े जाने के बाद दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
जलस्तर बढ़ने से गांजरवासियों की धड़कनें हुईं तेज
- नदियों का जलस्तर बढ़ने से गांजरवासियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं हैं.
- जनपद मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर गांजरी इलाका हर साल बाढ़ और कटान की तबाही झेलता है.
- पिछले वर्षों में बाढ़ प्रभावित इलाके में कटान रोकने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से स्टड निर्माण कार्य भी कराया जा चुका है.
- बाढ़ से जनहानि और धनहानि रोकने के लिए प्रशासन ने बाढ़ चौकियां भी स्थापित कर दी हैं.
- प्रधानों के साथ बैठक कर उनसे समन्वय बनाकर इस समस्या से निपटने की योजना तैयार की जा रही है.
अभी पानी नदी के भीतर ही है, इसलिए बाढ़ की स्थिति नहीं होगी. बाढ़ और कटान को लेकर हमारी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है. फील्ड स्टाफ को स्थिति पर नजर रखने के लिए सतर्क कर दिया गया है.
-अखिलेश तिवारी, डीएम