सीतापुर: शहर के बीचोंबीच गुजरने वाली सरायन नदी का जल भविष्य में स्वच्छ और निर्मल दिखाई देगा. सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत यहां सीवेज पम्पिंग स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे. इसके लिए भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है. नगर पालिका और जल निगम को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली सरायन नदी में नालों का गंदा पानी गिरने से नदी का जल बहुत गंदा हो गया है.
- इसकी सफाई के लिए कई बार कोशिशें की गई, लेकिन उसका कोई खास नतीजा नहीं निकला.
- अब सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत नदी की साफ-सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- जिला प्रशासन ने नगर पालिका और जल निगम को इसका प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.
- इस नदी की सफाई के लिए 6 सीवेज पम्पिंग स्टेशन और 2 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे.
नालों के सर्वे कार्य के साथ ही ट्रीटमेंट प्लांट और पम्पिंग स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही है. जल्द ही भूमि चयन का कार्य पूरा होने पर प्रस्ताव शासन को भेज दिया जायेगा.
- गुरु प्रसाद पाण्डेय, ईओ नगर पालिका परिषद
इसे भी पढ़ें - गंगा यात्रा को लेकर उन्नाव प्रशासन सतर्क, DM ने निरीक्षण कर लिया जायजा