सीतापुर: बुधवार को जिले के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार ने मेडिकल स्टोर के संचालकों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर के संचालक कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बुखार, जुखाम और खांसी आदि लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करें. उनके नाम, पता गोपनीय तरीके से औषधि निरीक्षक कार्यालय को सूचित करें.
शासन तक उनकी सूचना आसानी से पहुंच सके और शासन आवश्यक कदम उठा सके. साथ ही औषधि निरीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि अप्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा करा रहे संदिग्ध मरीजों की गोपनीय जानकारी लेकर मेडिकल स्टोर संचालक तत्काल विभाग को अवगत कराएं.
इस दौरान औषधि निरीक्षक ने बताया कि सैनिटाइजर की सुगमता को बढ़ाने के लिए मेडिकल स्टोर से बिक्री के अनिवार्यता को समाप्त कर, अन्य जनरल स्टोर पर भी बिक्री करने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया है, जिससे सैनिटाइजर आमजन तक आसानी से सर्व सुलभ हो सके और आमजन इसका लाभ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073