सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को किसानों की समस्या सुनने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने रात्रि में अलाव चौपाल का आयोजन किया. समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र वर्मा ने किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की समस्याएं सुनीं.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी लगातार किसानों के पक्ष में समर्थन कर रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अलाव लगाकर किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इस क्रम में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र वर्मा ने जनपद की हरगांव विधानसभा क्षेत्र के बेहड़िया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है. सरकार को हम झुका कर हम लोग मानेगें. उसके लिए चाहें जितनी दिक्कतें उठानी पड़े. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में 25 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में अलावा चौपाल कार्यक्रम लगाकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसानों बेरोजगारों और मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की.
इसे भी पढे़ं- किसान सम्मेलनः BJP नेताओं ने कृषि कानून पर किया किसानों से संवाद