ETV Bharat / state

वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन

सीतापुर जिले के सकरन थाने पर तैनात महिला आरक्षियों से ड्यूटी न लेकर बच्चों को ट्यूशन पढ़वाने का काम किया जा रहा है. यह सब कर रहे हैं यहां के थानाध्यक्ष यानि एसओ पुष्पराज कुशवाहा. उनकी इस तानाशाही का जो भी महिला कांस्टेबल विरोध करती हैं, वे उस पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए तबादला करवा देते हैं. थानाध्यक्ष के इस शोषण को लेकर महिला आरक्षियों में भय व्याप्त है.

sitapur news  sakran so pushpraj kushwaha  sakran police station  sakran police station incharge pushpraj kushwaha  so pushpraj kushwaha news  sakran station officer pushpraj kushwaha  pushpraj kushwaha forced female constables  एसओ पुष्पराज कुशवाहा  ट्यूशन  महिला आरक्षियों से ट्यूशन  सकरन थानाध्यक्ष की ताजा खबर  सकरन थाना क्षेत्र की खबर  पुष्पराज कुशवाहा  सकरन एसओ पुष्पराज कुशवाहा
महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर पढ़वा रहे बच्चों को ट्यूशन.
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:25 AM IST

सीतापुर: योगी सरकार नारी सशक्तिकरण जैसे अभियान चलाकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है. जिले के तेज तर्रार पुलिस मुखिया भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर काफी संजीदा हैं, लेकिन उन्हीं के थानेदार खाकी की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सकरन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के थानाध्यक्ष यानि एसओ पुष्पराज कुशवाहा महिला आरक्षियों से अपने बच्चों को जबरन ट्यूशन पढ़वाते हैं. यदि किसी ने मना किया तो उसके विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेजकर उसका तबादला करवा देते हैं.

एसओ की तानाशाही से महिला आरक्षी परेशान.

विभागीय सूत्र बताते हैं कि अब तक थानाध्यक्ष तीन महिला कांस्टेबलों का अनुशासनहीनता की रिपोर्ट भेजकर तबादला करवा चुके हैं.

क्या है मामला

सकरन एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने थाने पर तैनात महिला आरक्षी गुंजन चौधरी को दबाव में लेकर उनसे अपने बच्चों को टयूशन पढ़वाने लगे. गुंजन की जगह अन्य महिला आरक्षियों सोनू, पूजा सिंह और पूजा यादव की ड्यूटी लगाने लगे. जब इसका तीनों आरक्षियों ने विरोध किया और दूसरे की जगह ड्यूटी करने से मना कर दिया तो इससे गुस्साए एसओ ने तीनों महिला आरक्षियों के खिलाफ भ्रामक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर उनका तबादला करवा दिया. तीनों महिला आरक्षियों का तबादला हरगांव, लहरपुर और तालगांव थाने में किया गया है.

sitapur news  sakran so pushpraj kushwaha  sakran police station  sakran police station incharge pushpraj kushwaha  so pushpraj kushwaha news  sakran station officer pushpraj kushwaha  pushpraj kushwaha forced female constables  एसओ पुष्पराज कुशवाहा  ट्यूशन  महिला आरक्षियों से ट्यूशन  सकरन थानाध्यक्ष की ताजा खबर  सकरन थाना क्षेत्र की खबर  पुष्पराज कुशवाहा  सकरन एसओ पुष्पराज कुशवाहा
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती महिला आरक्षी.

इसे भी पढ़ें: ससुराल के भरोसे बुलेट पर चढ़ने का था सपना, ख्वाब रहा अधूरा तो तोड़ा निकाह

अपनी कार्यप्रणाली से चर्चाओं में रहे पुष्पराज कुशवाहा के इस कृत्य ने जहां महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, वहीं खाकी को दागदार कर जिले के मुखिया व प्रदेश सरकार की छवि को भी धूमिल करने का कार्य किया है.

मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

- डॉ. राजीव दीक्षित, एएसपी

सीतापुर: योगी सरकार नारी सशक्तिकरण जैसे अभियान चलाकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है. जिले के तेज तर्रार पुलिस मुखिया भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर काफी संजीदा हैं, लेकिन उन्हीं के थानेदार खाकी की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सकरन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के थानाध्यक्ष यानि एसओ पुष्पराज कुशवाहा महिला आरक्षियों से अपने बच्चों को जबरन ट्यूशन पढ़वाते हैं. यदि किसी ने मना किया तो उसके विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेजकर उसका तबादला करवा देते हैं.

एसओ की तानाशाही से महिला आरक्षी परेशान.

विभागीय सूत्र बताते हैं कि अब तक थानाध्यक्ष तीन महिला कांस्टेबलों का अनुशासनहीनता की रिपोर्ट भेजकर तबादला करवा चुके हैं.

क्या है मामला

सकरन एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने थाने पर तैनात महिला आरक्षी गुंजन चौधरी को दबाव में लेकर उनसे अपने बच्चों को टयूशन पढ़वाने लगे. गुंजन की जगह अन्य महिला आरक्षियों सोनू, पूजा सिंह और पूजा यादव की ड्यूटी लगाने लगे. जब इसका तीनों आरक्षियों ने विरोध किया और दूसरे की जगह ड्यूटी करने से मना कर दिया तो इससे गुस्साए एसओ ने तीनों महिला आरक्षियों के खिलाफ भ्रामक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर उनका तबादला करवा दिया. तीनों महिला आरक्षियों का तबादला हरगांव, लहरपुर और तालगांव थाने में किया गया है.

sitapur news  sakran so pushpraj kushwaha  sakran police station  sakran police station incharge pushpraj kushwaha  so pushpraj kushwaha news  sakran station officer pushpraj kushwaha  pushpraj kushwaha forced female constables  एसओ पुष्पराज कुशवाहा  ट्यूशन  महिला आरक्षियों से ट्यूशन  सकरन थानाध्यक्ष की ताजा खबर  सकरन थाना क्षेत्र की खबर  पुष्पराज कुशवाहा  सकरन एसओ पुष्पराज कुशवाहा
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती महिला आरक्षी.

इसे भी पढ़ें: ससुराल के भरोसे बुलेट पर चढ़ने का था सपना, ख्वाब रहा अधूरा तो तोड़ा निकाह

अपनी कार्यप्रणाली से चर्चाओं में रहे पुष्पराज कुशवाहा के इस कृत्य ने जहां महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, वहीं खाकी को दागदार कर जिले के मुखिया व प्रदेश सरकार की छवि को भी धूमिल करने का कार्य किया है.

मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

- डॉ. राजीव दीक्षित, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.