ETV Bharat / state

महंत बजरंग मुनि दास पर हमले के बाद सीतापुर पहुंची साध्वी प्राची - सीतापुर पहुंची साध्वी प्राची

यूपी के सीतापुर में जमीन विवाद में महंत बजरंग मुनि दास पर जानलेवा हमले को लेकर बीजेपी नेता साध्वी प्राची देर रात सीतापुर पहुंची. जहां पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर जाने से रोक दिया.

साध्वी प्राची.
साध्वी प्राची.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:03 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास पर हुए जानलेवा हमले को लेकर साध्वी प्राची देर रात सीतापुर पहुंची और संगत जाने के लिए निकली. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटना स्थल पर जाने से रोक दिया.

जानकारी देती साध्वी प्राची.

पुलिस ने रास्ते में ही रोका
बीजेपी नेता साध्वी प्राची लखनऊ जाते समय नैपालापुर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें खैराबाद जाने से रोक दिया. रोके जाने से नाराज साध्वी प्राची ने पुलिस प्रशासन को खरी खोटी सुनाई, लेकिन पुलिस ने उन्हें खैराबाद बड़ी संगत पर जाने से रोक दिया.

सीएम योगी से करेंगी बात
पुलिस द्वारा रोक जाने पर साध्वी प्राची पैदल ही खैराबाद की ओर चल दी और उनके साथ मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साध्वी प्राची को पैदल चलता देख जिला व प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस बीच मान मनोबल के बाद साध्वी प्राची मानी और लखनऊ के लिए रवाना हो गई. साध्वी प्राची को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर पर छोड़ा गया. साध्वी प्राची ने कहा सीएम योगी से मिलकर मामले की जांच की मांग करेंगे.

ये था मामला
बीते मंगलवार सुबह खैराबाद थाना क्षेत्र के कमाल सरांय निवासी लईक व सलमान अपनी बाग में दवा का छिड़काव करने गए थे. इस पर महंत बजरंग मुनि दास के लोगों ने उन्हें रोक. जब वह नहीं माने तो महंत स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमीन व बाग पर अपना दावा बताते दवा छिड़काने से मना कर दिया.

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें महंत बजरंग मुनि दास चाकू के वार से घायल हो गए. इसकी जानकारी जब महंत पक्ष के लोगों को लगी तो उन्होंने लईक और सलमान की पिटाई कर दी. इस दौरान महंत के गनर को तभी चोटें आई. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

इसे भी पढे़ं- राम मंदिर ट्रस्ट 18 जुलाई को अयोध्या में करेगा बैठकः चंपत राय

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास पर हुए जानलेवा हमले को लेकर साध्वी प्राची देर रात सीतापुर पहुंची और संगत जाने के लिए निकली. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटना स्थल पर जाने से रोक दिया.

जानकारी देती साध्वी प्राची.

पुलिस ने रास्ते में ही रोका
बीजेपी नेता साध्वी प्राची लखनऊ जाते समय नैपालापुर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें खैराबाद जाने से रोक दिया. रोके जाने से नाराज साध्वी प्राची ने पुलिस प्रशासन को खरी खोटी सुनाई, लेकिन पुलिस ने उन्हें खैराबाद बड़ी संगत पर जाने से रोक दिया.

सीएम योगी से करेंगी बात
पुलिस द्वारा रोक जाने पर साध्वी प्राची पैदल ही खैराबाद की ओर चल दी और उनके साथ मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साध्वी प्राची को पैदल चलता देख जिला व प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस बीच मान मनोबल के बाद साध्वी प्राची मानी और लखनऊ के लिए रवाना हो गई. साध्वी प्राची को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर पर छोड़ा गया. साध्वी प्राची ने कहा सीएम योगी से मिलकर मामले की जांच की मांग करेंगे.

ये था मामला
बीते मंगलवार सुबह खैराबाद थाना क्षेत्र के कमाल सरांय निवासी लईक व सलमान अपनी बाग में दवा का छिड़काव करने गए थे. इस पर महंत बजरंग मुनि दास के लोगों ने उन्हें रोक. जब वह नहीं माने तो महंत स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमीन व बाग पर अपना दावा बताते दवा छिड़काने से मना कर दिया.

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें महंत बजरंग मुनि दास चाकू के वार से घायल हो गए. इसकी जानकारी जब महंत पक्ष के लोगों को लगी तो उन्होंने लईक और सलमान की पिटाई कर दी. इस दौरान महंत के गनर को तभी चोटें आई. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

इसे भी पढे़ं- राम मंदिर ट्रस्ट 18 जुलाई को अयोध्या में करेगा बैठकः चंपत राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.