ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत पर हंगामा, बच्चा बदलने का आरोप - यूपी ताजा समाचार

यूपी के सीतापुर जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक नवजात शिशु की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने जमकर बवाल किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है.

अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:00 PM IST

सीतापुर: जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक नवजात शिशु की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनका बच्चा बदल दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन सभी आरोपों को झूठा बता रहा है.

परिजनों को सुपुर्द किया गया मृत बच्ची का शव
हरगांव इलाके के निवासी मोहित कुमार की पत्नी शिवानी ने हरगांव सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया था. जन्म के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें 27 अक्टूबर की रात जिला महिला चिकित्सालय लाया गया.

अस्पताल में बच्ची को भर्ती करने के बाद उसे वार्मिंग मशीन में रखा गया था. इसके बाद बच्चे की मां शिवानी को चेकअप के लिए लखनऊ भेजा गया था. आरोप है कि 28 तारीख की रात को शिवानी लखनऊ से चेकअप कराकर लौटी तो उसे बच्चा नहीं दिखाया गया. 29 अक्टूबर को अस्पताल प्रशासन ने मृत बच्ची का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप.
अस्पताल प्रशासन पर लगे आरोप
मृत बच्चे के शव को देखकर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भर्ती के दौरान ही बच्चे को लखनऊ ले जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने अनसुना कर दिया था. अस्पताल प्रशासन किसी भी लापरवाही के आरोप से साफ इनकार कर रहा है.

सीतापुर: जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक नवजात शिशु की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनका बच्चा बदल दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन सभी आरोपों को झूठा बता रहा है.

परिजनों को सुपुर्द किया गया मृत बच्ची का शव
हरगांव इलाके के निवासी मोहित कुमार की पत्नी शिवानी ने हरगांव सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया था. जन्म के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें 27 अक्टूबर की रात जिला महिला चिकित्सालय लाया गया.

अस्पताल में बच्ची को भर्ती करने के बाद उसे वार्मिंग मशीन में रखा गया था. इसके बाद बच्चे की मां शिवानी को चेकअप के लिए लखनऊ भेजा गया था. आरोप है कि 28 तारीख की रात को शिवानी लखनऊ से चेकअप कराकर लौटी तो उसे बच्चा नहीं दिखाया गया. 29 अक्टूबर को अस्पताल प्रशासन ने मृत बच्ची का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप.
अस्पताल प्रशासन पर लगे आरोप
मृत बच्चे के शव को देखकर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भर्ती के दौरान ही बच्चे को लखनऊ ले जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने अनसुना कर दिया था. अस्पताल प्रशासन किसी भी लापरवाही के आरोप से साफ इनकार कर रहा है.
Intro:सीतापुर,
जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक नवजात शिशु की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने जमकर बवाल किया और चिकित्सालय प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप भी लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. उधर चिकित्सालय प्रशासन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

हरगांव इलाके के निवासी मोहित कुमार की पत्नी शिवानी ने हरगांव सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया था. जन्म के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनो की हालत बिगड़ने पर उन्हें 27 अक्टूबर की रात जिला महिला चिकित्सालय लाया गया था जहां बच्ची को भर्ती कर लिया गया था और उसे वार्मिंग मशीन में रख दिया गया था इसके बाद बच्चे की मां शिवानी को चेकअप के लिए लखनऊ ले जाया गया था.28 तारीख की रात को शिवानी लखनऊ से चेकअप कराकर लौटी तो उसे बच्चा नहीं दिखाया गया, 29 अक्टूबर को उसे मृत बच्ची को सुपुर्द किया गया.

मृत बच्चे को देखकर परिजन गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्होंने अस्पताल में जमकर बवाल किया. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर कई गंभीर लगाए जिसके बाद कोतवाली पुलिस को मौके पर आकर मामला शांत कराना पड़ा.उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भर्ती के दौरान ही बच्चे को लखनऊ ले जाने की सलाह दी गई थी लेकिन परिजनों ने अनसुना कर दिया था. उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही के आरोप से साफ़ इनकार किया है.
बाइट-शिवानी (जच्चा)
बाइट-डॉ एस. के.वर्मा (चिकित्सक-महिला चिकित्सालय)Body:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्टConclusion:9415084887,8299469052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.