सीतापुर: जनपद सीतापुर में बेहमा चौकी से रामपुर भुजंग जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. इस कंकड़ मार्ग पर 2013-14 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 75 लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य कराया गया था. अब यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
![प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी रोड की हालत खराब.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sitapur-01-roadpitsbuildunderpradhanmantrigramsadakyojanatransformedproblemsfacedbypassersby-up10022_25122020122618_2512f_00932_445.jpg)
जगह-जगह गड्ढें होने से बढ़ी परेशानी
बेमहा चौकी (महमूदाबाद मार्ग) से रामपुर भुजंग जाने वाली सड़क पर 2013-14 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण हुआ था. लेकिन, यह सड़क 3 साल से जर्जर हालत में पड़ी हुई है. 2013 के बाद अभी तक एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है.
![टूटी सड़कों से गुजर रहे राहगीर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sitapur-01-roadpitsbuildunderpradhanmantrigramsadakyojanatransformedproblemsfacedbypassersby-up10022_25122020122611_2512f_00932_1044.jpg)