ETV Bharat / state

सीतापुर: 30 केंद्रों पर होगी लोक सेवा आयोग परीक्षा, 13,659 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी के सीतापुर जिले में 11 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग की परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा का आयोजन जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जिसमें 13, 659 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:04 PM IST

11 अक्टूबर को होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा.
11 अक्टूबर को होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा.

सीतापुर: जिले में 11 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उ.प्र. द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 जिले के 30 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 13,659 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नियत परीक्षा केंद्रों को 9 सेक्टरों में विभाजित करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को परीक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. परीक्षा केन्द्र पर तैनात शिक्षक और कर्मचारियों मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर कक्ष निरीक्षक/कर्मचारियों एवं परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा समेत उपजिलाधिकारी और आयोग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

सीतापुर: जिले में 11 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उ.प्र. द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 जिले के 30 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 13,659 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नियत परीक्षा केंद्रों को 9 सेक्टरों में विभाजित करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को परीक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. परीक्षा केन्द्र पर तैनात शिक्षक और कर्मचारियों मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर कक्ष निरीक्षक/कर्मचारियों एवं परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा समेत उपजिलाधिकारी और आयोग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.