सीतापुर: जिले में पुलिस ने अपराधियों और भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 12 अपराधाियों की 83 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है. सभी अपराधी जिले की विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं.
पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों और बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, अपराध के धन से अर्जित बाइक, कार और प्रॉपर्टी को कब्जे में लेकर सूचना पट लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार रहेगा. वहीं एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एक माह के अंदर अपराधियों को चिन्हित करके की गई है. कार्रवाई 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है. इस दौरान 12 अपराधियों की 83 लाख 28 हजार 375 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.