सीतापुर: जिले के पुलिस थानों का नजारा इन दिनों बदला नजर आ रहा है. इन पुलिस थानों में वाहनों की भरमार इसकी बानगी पेश कर रही है, जिसके चलते ये पार्किंग प्लेस में तब्दील हो गए हैं. पुलिस थानों का यह रूप लॉकडाउन के दौरान चलाये गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के कारण बदला हुआ है, जिसके कारण सैकड़ों वाहन सीज होने के बाद पुलिस थानों में जंग खा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-औरैया सड़क हादसा: सीएम योगी ने जताया शोक, जांच के दिए निर्देश
24 मार्च से अब तक चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत 20,540 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 1050 वाहन सीज किए गए, जबकि 10,205 वाहनों का चालान किया गया. इसके अलावा 12,52,160 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया.
एम.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक