सीतापुर: कोरोना वायरस के पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया. इसका पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगाकर लोंगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे इलाके की सघन निगरानी कर रही है.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करने पर उतारू हैं. लिहाजा प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है.
शुक्रवार की दोपहर होने वाली जुमे की नमाज को लोग मस्जिदों में जाकर जमात में पढ़ने की बजाय अपने घरों में पढ़ें और सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा.
प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरे लगाकर पूरे इलाके की निगरानी की गई और जगह-जगह बैरियर लगाकर लोंगो को बेवजह सड़क पर घूमने से रोका गया. इस दौरान प्रशासन ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी. शहर कोतवाली क्षेत्र के अलावा थाना खैराबाद इलाके में भी इसी तरह की नाकेबंदी और चेकिंग की कार्रवाई की गई.