सीतापुर : जिले में पुलिस ने नदी की तलहटी में संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से 15 निर्मित, 18 अर्द्धनिर्मित असलहे, 14 कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए.
इस तरह मिली सफलता
जिले की कोतवाली देहात पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी भगवानपुर चितहरी मार्ग पर गश्त पर थे. तभी पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर गद्दीपुर गांव के समीप सराय नदी की तलहटी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने शिव भगवान पुत्र ब्रह्मदीन वर्मा, पंकज वर्मा पुत्र विशुन कुमार वर्मा, निवासीगण अकबरपुर मुन्नापुरवा, थाना लहरपुर, सीतापुर, नरेश पुत्र केसरा पासी निवासी बहेरवा, थाना लहरपुर, सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया.
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आरोपियों के कब्जे से मौके से कुल 15 निर्मित अवैध शस्त्र, 18 अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 14 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले को लेकर एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि अवैध शस्त्र बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन पकड़े गए अभियुक्तों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है. एक अभियुक्त के खिलाफ 9, दूसरे अभियुक्त के खिलाफ 2 और तीसरे अभियुक्त के खिलाफ 3 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - दबिश डालने गए दो सिपाहियों को शराब माफिया ने पीटा