ETV Bharat / state

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की होर्डिंग में सपा विधायक का लगाया फोटो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीजेपी प्रत्याशी के होर्डिंग में महमूदाबाद के सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा का फोटो लगाये जाने से राजनीतिक विवाद तूल पकड़ लिया है. विधायक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की होर्डिंग में सपा विधायक का लगाया फोटो
बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की होर्डिंग में सपा विधायक का लगाया फोटो
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:26 AM IST

सीतापुर: विधान परिषद के लिए स्नातक सीट से लखनऊ खंड के बीजेपी प्रत्याशी के होर्डिंग में महमूदाबाद के सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा का फोटो लगाये जाने से राजनीतिक विवाद तूल पकड़ गया है. सपा विधायक के समर्थकों ने होर्डिंग लदे वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं विधायक ने स्वयं कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की होर्डिंग में सपा विधायक का लगाया फोटो.
पिकअप समेत दो लोंगो को पकड़ा
महमूदाबाद कस्बे में रविवार को कई स्थानों पर स्नातक क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए लगाई गई होर्डिंग्स में सपा विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक नरेंद्र सिंह वर्मा का फोटो लगा हुआ पाया गया. सपा खेमे में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. सपा नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने में जुटे विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा और उनके समर्थक में यह खबर मिलते ही रोष फैल गया. इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने विवादित होर्डिंग्स लदी एक पिकअप को दो लोगों के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
विधायक ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप
सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि स्नातक क्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह द्वारा उनके फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर बिना उनकी अनुमति नगर में होर्डिंग्स लगवाई गई है. इससे उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

निर्वाचन आयोग और लखनऊ मंडलायुक्त को भेजी शिकायत
विधायक ने बताया कि भाजपा एमएलसी प्रत्याशी के खिलाफ केंद्रीय व राज्य निर्वाचन अयोग, लखनऊ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सीतापुर को ईमेल के जरिये प्रार्थनापत्र भेजकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस संबंध में कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है. जल्द ही सुसंगत धाराओं में केस दर्जकर मामले मे कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुर: विधान परिषद के लिए स्नातक सीट से लखनऊ खंड के बीजेपी प्रत्याशी के होर्डिंग में महमूदाबाद के सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा का फोटो लगाये जाने से राजनीतिक विवाद तूल पकड़ गया है. सपा विधायक के समर्थकों ने होर्डिंग लदे वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं विधायक ने स्वयं कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी की होर्डिंग में सपा विधायक का लगाया फोटो.
पिकअप समेत दो लोंगो को पकड़ा
महमूदाबाद कस्बे में रविवार को कई स्थानों पर स्नातक क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए लगाई गई होर्डिंग्स में सपा विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक नरेंद्र सिंह वर्मा का फोटो लगा हुआ पाया गया. सपा खेमे में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. सपा नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने में जुटे विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा और उनके समर्थक में यह खबर मिलते ही रोष फैल गया. इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने विवादित होर्डिंग्स लदी एक पिकअप को दो लोगों के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
विधायक ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप
सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि स्नातक क्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह द्वारा उनके फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर बिना उनकी अनुमति नगर में होर्डिंग्स लगवाई गई है. इससे उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

निर्वाचन आयोग और लखनऊ मंडलायुक्त को भेजी शिकायत
विधायक ने बताया कि भाजपा एमएलसी प्रत्याशी के खिलाफ केंद्रीय व राज्य निर्वाचन अयोग, लखनऊ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सीतापुर को ईमेल के जरिये प्रार्थनापत्र भेजकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस संबंध में कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है. जल्द ही सुसंगत धाराओं में केस दर्जकर मामले मे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.