सीतापुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सीतापुर से शाहजहांपुर के बीच का सफर जोखिम भरा हो गया है. राजमार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं तो कई स्थानों पर सड़क भी कट गई है. गड्ढों में जलभराव भी हो गया है, जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजमार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं.
12 साल पहले राजमार्ग बनने का कार्य शुरू हुआ था
करीब 12 साल पहले लखनऊ से दिल्ली एनएच 24 को फोरलेन बनाने का काम शुरू हुआ था. दो-तीन वर्ष में लखनऊ से सीतापुर के बीच सड़क निर्माण का काम पूरा हो गया, लेकिन जब सीतापुर से शाहजहांपुर के बीच का काम शुरू हुआ तो वह रफ्तार नहीं पकड़ सका.
सड़क निर्माण कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया
एनएचएआई के अंतर्गत सड़क निर्माण का ठेका लेने वाली ऐरा इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी लिमिटेड ने धीमी गति से काम किया और गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा. राजमार्ग का काम पूरा होने का मुद्दा कई बार संसद में भी उठाया गया. आखिरकार इस निर्माण कम्पनी को एक साल पहले ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया, जिसके चलते सड़क की दुर्दशा और बिगड़ती गई. बारिश के चलते सड़क पर गड्ढों में जलभराव भी हो गया है. दरअसल, यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है, क्योंकि सड़क पटान का काम सही ढंग से नहीं कराया गया था.
सड़क की खराब स्थिति को स्वीकार करते हुए इस संबंध में परियोजना निदेशक और सहायक अभियंता को निर्देशित किया जा चुका है, जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा.
-अखिलेश तिवारी, डीएम