सीतापुर: यूपी में 27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक का तुगलकी फरमान जारी हुआ है. इस आदेश में परिसर में साइकिल और मोटरसाइकिल से आगमन के दौरान उच्चाधिकारियों को रुककर अभिवादन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है. यह आदेश 19 दिसंबर को जारी किया है. उनके इस फरमान का लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
![पीएसी के सहायक सेनानायक की ओर से जारी पत्र.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-stp-order-rohit-up10154_20122022203737_2012f_1671548857_605.jpg)
सहायक सेनानायक प्रकाश दुबे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों को सलाम न ठोकना अनुशासहीनता की श्रेणी में आता है. सहायक सेनानायक ने आवासीय एवं अनावासीय भवनों में रहने वाले अधीनस्थों के लिए यह फरमान जारी किया है. मामले में उच्चाधिकारियों ने भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि अनुशासहीनता रोकने के लिए आदेश देना गलत नहीं है.
इस पत्र के सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. इस संबंध में 27वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मनीराम सिंह का कहना है कि उन्हें इस पत्र में कुछ अनुचित नहीं दिख रहा है. अनुशासनहीनता को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है. इसे जारी करने वाले अधिकारी की कोई गलत मंशा नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीतापुर में महिला की हत्या कर लाश के टुकड़े फेंकने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार