सीतापुर: जिले में बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नवीन शिक्षा सत्र को ऑनलाइन कर दिया गया है. करीब 30 फीसदी निजी विद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. अन्य विद्यालयों में 20 अप्रैल तक इसे शुरू करा दिया जायेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित है.
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट से पाठ्य पुस्तकों की ई-बुक एवं दीक्षा पोर्टल से समस्त कक्षाओं के विषयवार वीडियो को डाउनलोड कर व्हाट्स ऐप ग्रुप पर अध्यापकों को उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय की कक्षावार समय सारिणी बनायी जायेगी और प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक इन कक्षाओं को संचालित किया जायेगा. व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से होम वर्क भी दिया जायेगा. विद्यार्थी पूर्ण कर फोटो के माध्यम से शिक्षकों को प्रेषित करेंगे. व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से छोटे-छोटे टेस्ट भी सॉल्व करने के लिए विद्यार्थियों को दिए जा सकते हैं.
जूम मोबाइल ऐप के माध्यम से होगी पढ़ाई
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के शिक्षकों का व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाएंगे. ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उनके मोबाइल नम्बर 9415621491 पर VIRTUAL CLASSES STP नाम से एक ग्रुप बनाया गया है. ज़ूम मोबाइल ऐप एवं यू ट्यूब पर शिक्षकों द्वारा तैयार किये गए वीडियो पोस्ट कर पठन-पाठन कराया जाएगा.