ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला को जलाने के मामले में प्रेमी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर में शादीशुदा महिला को जलाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी.

Sitapur news
Sitapur news
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:46 PM IST

सीतापुर: शादीशुदा महिला को जलाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी और उसके दोस्त समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें पीड़िता के प्रेमी के माता-पिता और उसका भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

बीते 5/6 अक्टूबर को पिसावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली के बाहर नलकूप नम्बर 4 के पास बरेली की रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान महिला के शोर मचाने आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी महिला को अधजली हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गये थे. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम क्रांति है और वह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर की रहने वाली है. उसका विवाह बरेली के किला निवासी जितेन्द्र के साथ चार माह पहले हुआ था. लेकिन वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी प्रताप सिंह के साथ शाहजहांपुर में उसके घर पर लीव इन में रहती थी.

सभी आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित क्रांति के मुताबिक जब उसने प्रेमी प्रताप पर शादी का बनाया तो वह खरीदारी के बहाने अपने दोस्त कौशल के साथ उसे लेकर सीतापुर आया और यहां आने के बाद धोखे से उसके कपड़े में आग लगाकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की. इस मामले में देवकली के ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की. इसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने शाहजहांपुर के रौजा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी प्रताप सिंह और उसके भाई मंगल सिंह के अलावा प्रताप की मां कलावती और पिता बुधपाल सिंह के अलावा घटना में शामिल प्रताप के दोस्त कौशल वर्मा पुत्र दाताराम को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

सीतापुर: शादीशुदा महिला को जलाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी और उसके दोस्त समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें पीड़िता के प्रेमी के माता-पिता और उसका भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

बीते 5/6 अक्टूबर को पिसावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली के बाहर नलकूप नम्बर 4 के पास बरेली की रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान महिला के शोर मचाने आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी महिला को अधजली हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गये थे. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम क्रांति है और वह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर की रहने वाली है. उसका विवाह बरेली के किला निवासी जितेन्द्र के साथ चार माह पहले हुआ था. लेकिन वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी प्रताप सिंह के साथ शाहजहांपुर में उसके घर पर लीव इन में रहती थी.

सभी आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित क्रांति के मुताबिक जब उसने प्रेमी प्रताप पर शादी का बनाया तो वह खरीदारी के बहाने अपने दोस्त कौशल के साथ उसे लेकर सीतापुर आया और यहां आने के बाद धोखे से उसके कपड़े में आग लगाकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की. इस मामले में देवकली के ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की. इसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने शाहजहांपुर के रौजा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी प्रताप सिंह और उसके भाई मंगल सिंह के अलावा प्रताप की मां कलावती और पिता बुधपाल सिंह के अलावा घटना में शामिल प्रताप के दोस्त कौशल वर्मा पुत्र दाताराम को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.